जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के नया टोला में दोस्तों संग शराब पार्टी मना रहे पति को पत्नी ने हल्ला-हंगामा करने से मना किया तो मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में हॉस्पिटल मोड़ के समीप के रहने वाले कौशलेंद्र कुमार की पत्नी स्तुति कुमारी ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 14 अप्रैल को सूचना मिली कि मेरे पति कौशलेंद्र कुमार एवं उनके दोस्त दक्षिणी दौलतपुर के रहने वालेनंद शर्मा व कौशलेंद्र शर्मा के अलावा रामभवन कुमार जो काली मंदिर के समीप के रहने वाले हैं. सभी शराब पीकर हल्ला- हंगामा कर रहे थे. जब मैं सभी लोगों को हल्ला-हंगामा करने से मना किया तो मेरे पति कौशलेंद्र कुमार मेरे साथ मारपीट किया. मारपीट की घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी गयी. सूचना पर डायल 112 की पुलिस मेरे घर आई तो उक्त सभी लोग पुलिस को देखकर फरार हो गये. पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की. इस क्रम में एक संदिग्ध अर्द्धनिर्मित मकान की तलाशी के क्रम में कमरे के अंदर चौकी पर से पुलिस ने दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. बरामद शराब 375 एमएल रॉयल स्टैग का बताया जाता है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है