काको. एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर होली पर्व के मद्देनजर शराब एवं धंधेबाज के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अलग-अलग थाने की पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर पूर्व के केस में आरोपित एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. भेलावर ओपी अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र ने बताया कि मुड़ेरा गांव में छापेमारी कर राज कुमार उर्फ दारा सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसी गांव से 50 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया है जिसमें शराब तस्कर भाग निकला. इधर पाली थाने की पुलिस ने सलेमपुर गांव में ड्रोन एवं खोजी कुत्ते के सहारे लगभग 500 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट किया है. थानाध्यक्ष कृष्णानंद ने बताया कि शराब तस्कर पुलिस को देख भाग निकला जिसकी पहचान किया जा रहा है. पहचान होते ही प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है