जहानाबाद नगर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर न्यूनतम कार्य योजना 2024 के तहत विशेष टीम का गठन कर 12 से 27 अप्रैल तक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में 12 अप्रैल को जिले के दो स्थानों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. मखदुमपुर प्रखंड के छरियारी पंचायत में मानसिक रूप से अक्षम एवं दिव्यांगजनों के लिए विधिक सेवाएं एवं दिव्यांगजन योजना के संबंध में जागरूकता शिविर आयोजित होगा जिसमें उपस्थित वक्ता पैनल अधिवक्ता सुजीत कुमार, पीएलवी सीमा कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता रहेंगे. वहीं सदर प्रखंड के जामुक में मानसिक रूप से अक्षम व दिव्यांगजनों के लिए विधिक सेवाएं व दिव्यांगजन योजना के संबंध में जागरूकता शिविर आयोजित होगा जिसमें पैनल अधिवक्ता जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पीएलवी मंजू देवी, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

