24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jehanabad : गांधी नगर में बंद घर का ताला तोड़ लाखों रुपये के आभूषण की चोरी

शहर चोरों का सुरक्षित ठिकाना बनते जा रहा है. आये दिन चोर गिरोह बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लग पा रही है. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर स्थित एक किराएदार के घर से चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

जहानाबाद. शहर चोरों का सुरक्षित ठिकाना बनते जा रहा है. आये दिन चोर गिरोह बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लग पा रही है. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर स्थित एक किराएदार के घर से चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पटना जिले के खीरी मोड़ थाना अंतर्गत हेल्हा गांव निवासी चंद्रभूषण कुमार ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने बताया है कि वह वर्तमान में गांधी नगर वार्ड नंबर 10 स्थित राकेश कुमार के मकान में वर्षों से किरायेदार के रूप में रह रहे हैं. 8 मार्च की शाम अपने फ्लैट से पूरे परिवार के साथ घर में ताला बंद कर शादी समारोह में शिरकत करने मसौढ़ी चले गये थे. 9 मार्च के सुबह घर के मालकिन के द्वारा फोन पर सूचना मिली कि आपके रूम का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद मैं वहां से वापस आकर देखा तो पाया कि दरवाजे की कुंडी कबड़ा हुआ है और रूम का सारा सामान बिखरा पड़ा है. शिकायतकर्ता ने बताया है कि घर में बक्से रखे थे जिसमें जेवर था, उस बक्से की कुंडी को तोड़ कर पत्नी का गहना जो बैग में करके रखा हुआ था जिसे चोरों ने गायब कर दिया. चोरी गये आभूषण में सोने का झुमका, लॉकेट, एक जोड़ा अंगूठी, ढोलना, टीका, टॉप्स एवं दो जोड़ा चांदी का पायल समेत लाखों के आभूषण चोरों ने गायब कर दिया है. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर कुछ भी पता नहीं चला, तब किराएदार ने डायल 112 की पुलिस को चोरी के संदर्भ में सूचना दी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की और थाने में शिकायत देने को कहा. सूचक ने आशंका व्यक्त किया है कि मकान में रहने वाले किसी व्यक्ति का चोरी में हाथ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताते चलें कि शहर में बीते एक पखवाड़े में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटना हुई है. पर्व- त्यौहार के दिनों में लगातार हो रही चोरी की घटना से मुहल्लेवासियों में भय का माहौल कायम होते जा रहा है. लोग होली के दिनों में घर छोड़ने में सोच रहे हैं कि कहीं चोर गिरोह उनके घरों को भी निशाना न बना ले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें