अरवल. जिले की पुलिस ने विभिन्न थानों में वर्षों से लावारिस हालत में पड़ी गाड़ी को मुक्त करने की दिशा में कदम उठाया है. पुलिस ने जनसेवा के क्षेत्र में एक कदम आगे उठाते हुए लावारिस पड़ी गाड़ियों की बोझ को कम करने के उद्देश्य से बेहतर कदम उठाया है. लावारिस छोटी-बड़ी गाड़ियों की सूची जिले के वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया गया है, जहां देखकर लोग अपने वाहन के स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर या वाहन से संबंधित अन्य कोई वैधानिक कागजात है, तो थाने में प्रस्तुत कर अपनी गाड़ी को मुक्त करने की दिशा में पुलिस से संपर्क कर सकते हैं और पुलिस वैध कागजात का मिलान करने के बाद वाहन को मुक्त करने की दिशा में आगे की कार्रवाई करेगी. जिले के विभिन्न थानों में ऐसे 900 से अधिक छोटी-बड़ी गाड़ियां हैं, जिनकी सूची वेबसाइट पर पुलिस द्वारा उपलब्ध कराया गया है. अकेले अरवल थाना में करीब 350 छोटी-बड़ी गाड़ियां हैं, जिसे पुलिस मुक्त करने की दिशा में आगे की कार्रवाई करने में जुटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अरवल थाने में 250 बाइक, 51 फोर व्हीलर, आधा दर्जन टेंपो, डेढ़ दर्जन ट्रक, एक दर्जन ट्रैक्टर, पिकअप एवं छह पहिया वाहन हैं, जिसे मुक्त किया जा सकता है. वहीं वंशी थाने में लगभग डेढ़ दर्जन छोटी-बड़ी गाड़ियां हैं जिसमें 15 बाइक, एक 4 व्हीलर के अलावा ट्रैक्टर, कलेर थाने 6 दर्जन ऐसी गाड़ियां हैं जो लावारिस हालत में वर्षों से पड़े हैं जिसमें करीब तीन दर्जन बाइक, डेढ़ दर्जन फोर व्हीलर, आधा दर्जन ट्रक, ट्रैक्टर, एक दर्जन पिकअप शामिल हैं. करपी थाने में करीब आठ दर्जन ऐसी गाड़ियां हैं, जिन्हें पुलिस मुक्त करने की दिशा में आगे की कार्रवाई कर रही है जिसमें सात दर्जन बाइक, आधा दर्जन फोर व्हीलर, तीन टेंपो एवं एक ट्रक व एक ट्रैक्टर शामिल हैं. किंजर थाने में सात दर्जन बाइक, करीब एक दर्जन फोर व्हीलर, टेंपो, ट्रक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है