23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : छापेमारी अभियान में शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

डीएम अलंकृता पाण्डेय एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा ज़िले के विभिन्न स्थलों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जहानाबाद नगर . डीएम अलंकृता पाण्डेय एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा ज़िले के विभिन्न स्थलों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान में शकुराबाद, रतनी, सोनवां, घोसी, परसविगहा, झुनाठी, पंडोल, इरकी, वभना, नया टोला, कालीनगर, छरियारी, मकरपुर, मोकर, मुठेर, किनारी, कल्पा, सिकरिया, पहाड़ीबिगहा, चैनपुरा, सरता, निजामुद्दीनपुर, ऊंटा, मदारपुर, मुस्तिचक सहित 25 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की गयी. जिला उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में विभागीय टीम द्वारा जिले में शराब के व्यापार एवं सेवन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ब्रेथ एनालाइज़र की सहायता से शराब सेवन की जांच की जा रही है. 07 अप्रैल को 31 व्यक्तियों की जांच की गयी, जिसमें किसी के भी शराब सेवन की पुष्टि नहीं हुई. इस अभियान में ड्रोन कैमरे की सहायता से जिले के चौक-चौराहों, होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट्स आदि स्थानों पर सतत निगरानी रखी गई. साथ ही रात्रि गश्ती एवं वाहनों की सघन जांच की गई. जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के आंबेडकर चौक, अरवल मोड़, काको मोड़ आदि स्थानों पर प्रतिदिन संध्या समय नियमित जांच के निर्देश दिए गए हैं. छापेमारी अभियान में चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही परसबिगहा थाना अंतर्गत मुस्तिचक गांव में ड्रोन से मिली सूचना के आधार पर 8600 किलोग्राम जावा महुआ जब्त किया गया. वहीं घटनास्थल पर 28 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया. साथ ही 123 लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel