अरवल. एसपी इनमामूल हक मैगनु के द्वारा लाइन होटल से अवैध रूप से वसूली करने के मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गयी है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार किंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा गांव के निवासी रिशु कुमार जो औरंगाबाद पटना एनएच 139 के किनारे शिवम लाइन होटल चलाते हैं. इनके द्वारा एसपी को एक आवेदन दी गई थी जिसमें यह उल्लेख किया गया था कि चार पुलिसकर्मी द्वारा हमारे लाइन होटल से अवैध तरीके से वसूली की जाती है. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक यातायात पुलिस निरीक्षक, अंचल एवं परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र अरवल शामिल हैं. जांच कमेटी द्वारा जांच के बाद चारों पुलिसकर्मियों पर लगाया गया सही पाया गया, जिस पर एसपी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. साथ ही चारों पुलिसकर्मी पर विभागीय कार्रवाई की भी अनुशंसा की गई है. एसपी ने बताया चारों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है