11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : शकुराबाद व काको फीडर से सात घंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित

जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ते तापमान के बीच मंगलवार को दिन का अधिकतम पारा चढ़कर 40 डिग्री को पार कर गया.

जहानाबाद सदर. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा करायी जा रही मेंटेनेंस कार्य को लेकर मंगलवार को शकुराबाद एवं काको फीडर में लगातार 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति को बाधित रखा. लगातार सात घंटा तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की वजह से इन इलाके में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गर्मी चरम पर थी, वैसी स्थिति में बिजली नहीं रहने की वजह से लोग गर्मी से बेहाल दिख रहे थे और गर्मी से बचने के लिए हाथ से पंखा झल कर काम चला रहे थे. वहीं कई जगहों पर बिजली नहीं रहने की वजह से जनरेटर चलने की आवाज सुनाई देती रही. शकुराबाद एवं काको बाजार में दि नभर जेनरेटर चलने की आवाज गूंजती रही. वहीं बिजली नहीं रहने की वजह से कामकाज पर भी व्यापक असर पड़ा. बाजार में लोग काफी परेशान दिख रहे थे. लगातार 7 घंटे तक बिजली गुल रहने की वजह से शाम होते-होते अधिकांश घरों में टंकी का पानी समाप्त हो गयी थी. परिणामस्वरुप लोग चापाकल से पानी भर कर घर ले जा रहे थे. इस बाबत पूछे जाने पर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यपालक अभियंता यासिर हयात ने बताया कि दोनों फीडर में बिजली के तार के मेंटेनेंस कार्य चल रहा था जिसकी वजह से आपूर्ति को बाधित की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel