जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पाण्डेय के दिशा-निर्देशन में एवं बंदोबस्त पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद के कुशल नेतृत्व में विशेष सर्वेक्षण कार्य के तहत जिला ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज करते हुए राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धि पर डीएम ने बंदोबस्त कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई देते हुए उनके समर्पित प्रयासों की सराहना की.
उन्होंने आग्रह किया कि इसी समर्पण के साथ कार्य करते हुए अगली रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य रखा जाए. बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि फेज-1 के अंतर्गत घोसी, हुलासगंज, मोदनगंज एवं रतनी फरीदपुर अंचलों के 240 राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया गया था. इनमें से अब तक 210 ग्रामों का प्रारूप प्रकाशन सम्पन्न हो चुका है तथा 138 मौजों का अंतिम प्रकाशन भी कर लिया गया है. शेष कार्य प्रगति पर है एवं शीघ्र पूरा किया जाएगा. इसी प्रकार फेज-2 के तहत काको, जहानाबाद सदर एवं मखदुमपुर अंचलों के 328 राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है, जिसमें ग्राम सीमा सत्यापन, ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड आदि की प्रक्रिया गतिशील है. जिला की यह निरंतर प्रगति राज्य में जिले की सक्रियता, तत्परता एवं टीम भावना का परिचायक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

