16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने सीएचसी का किया निरीक्षण

टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद एवं सीसीएस आशुतोष कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज का निरीक्षण किया.

हुलासगंज. टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद एवं सीसीएस आशुतोष कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नियमित टीकाकरण अभियान की समीक्षा की और मीजल्स एवं जेई टीका की शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देशित किया कि क्षेत्र के सभी अप्रतिरक्षित बच्चों का सर्वेक्षण कर उनकी सूची (लाइन लिस्ट) तैयार की जाए और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण से आच्छादित किया जाए. इसके साथ ही, टीकाकरण सत्र स्थल पर आवश्यक लॉजिस्टिक्स एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि टीकाकरण कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न हो और सभी लक्षित बच्चों तक वैक्सीन समय पर पहुंचे.

बेम्बई के शिक्षक की मसौढ़ी स्टेशन पर हुई मौत

काको. पाली थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेम्बई के शिक्षक की मौत ड्यूटी से घर लौटने के क्रम में मसौढ़ी स्टेशन पर हो गयी. मृतक शिक्षक पटना यारपुर निवासी राजेश कुमार गुप्ता बताये जा रहे हैं. मामले को लेकर विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि बुधवार को शिक्षक राजेश कुमार नियमित समय से विद्यालय पहुंचे थे और शाम लगभग पांच बजे ड्यूटी से अपने घर यारपुर जा रहे थे. इसी बीच मसौढ़ी स्टेशन पर एकाएक बेहोश कर गिर गये. देखते ही देखते उनकी मौत हो गयी. मौत की जानकारी के बाद पदस्थापित विद्यालय के कुछ शिक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को बताया. घटना की जानकारी के बाद प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel