37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : संविधान व लोकतांत्रिक व्यवस्था के शिल्पकार थे बाबा साहेब

बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जाति व जनजाति बहुल महादलित टोला, सैदाबाद (काको) में सरकार आपके द्वार विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जहानाबाद नगर

. बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जाति व जनजाति बहुल महादलित टोला, सैदाबाद (काको) में सरकार आपके द्वार विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार ने की. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. डीएम ने डॉ आंबेडकर के जीवन और उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए सभी से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर हमारे संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था के शिल्पकार थे और उन्हीं की देन है कि आज समाज के वंचित वर्गों को गरिमापूर्ण जीवन जीने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है. अपर समाहर्ता विभागीय जांच विनय कुमार सिंह ने भी अपने वक्तव्य में बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि आज देश की एकजुटता और समरसता में डॉ आंबेडकर के सिद्धांतों और संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका है. अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य है समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी दी गयी व आवेदन प्राप्त किये गये. आइसीडीएस द्वारा महिलाओं को पोषण एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी प्रदान की गई तथा 50 महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरित किये गये. राशन कार्ड (पीडीएस) के लिए 39 आवेदन, उज्ज्वला योजना के लिए 36 आवेदन, औपचारिक शिक्षा के लिए दो आवेदन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 82 आवेदन, आधार कार्ड निर्माण के लिए 03 आवेदन, कुशल युवा कार्यक्रम, कौशल विकास के लिए 08 आवेदन, इ-श्रम कार्ड, श्रमिक निबंधन के लिए 36 आवेदन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए 39 आवेदन, वास भूमि, बंदोबस्त हेतु 15 आवेदन, सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए 79 आवेदन, बुनियाद केंद्र योजनाएं चश्मा, हियरिंग एड, तिपहिया साइकिल के लिए दो आवेदन, स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छता अभियान के लिए 12 आवेदन, इसके अतिरिक्त, श्रमिकों को इ-श्रम कार्ड वितरित किये गये तथा वृद्धजनों की आंखों की जांच कर चश्मा वितरण किया गया. पूर्व से लाभान्वित लाभुकों ने अपनी उपलब्धियों को साझा कर अन्य लोगों को भी प्रेरित किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel