मखदुमपुर. सोमवार की शाम वाणावर पहाड़ के बावनसीढ़िया इलाके में पहाड़ से पैर स्लिप होने से एक बुजुर्ग की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत बुजुर्ग घोसी थाना क्षेत्र के वीरूपुर गांव निवासी सियाराम शर्मा (70 वर्ष) बताये जाते हैं. मिली जानकारी के अनुसार घोसी थाना क्षेत्र के वीरुपुर गांव से रविवार से ही वाणावर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर के समीप अखंड-कीर्तन आयोजित हुआ था जिसमें ग्रामीण सियाराम शर्मा भाग लेने आए थे. वहीं सोमवार की शाम अखंड-कीर्तन समाप्त होने के बाद जब वह घर लौट रहे थे. इसी दौरान बावनसीढ़िया इलाके के हनुमान चौकी के समीप पहाड़ से पैर स्लिप कर गया और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची विसुनगंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है