20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : कृषि में कौशल विकास के लिए आत्मा ने करायी जिला स्तरीय मूल्यांकन परीक्षा

आत्मा की ओर से संचालित जिला स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र, किसान भवन में सोमवार को बिहार कौशल विकास मिशन योजना के तहत संचालित आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विस्तार सेवा प्रदाता विषय के 5वें बैच का मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया.

जहानाबाद सदर

. आत्मा की ओर से संचालित जिला स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र, किसान भवन में सोमवार को बिहार कौशल विकास मिशन योजना के तहत संचालित आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विस्तार सेवा प्रदाता विषय के 5वें बैच का मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया.

इस परीक्षा में पंजीकृत 24 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. इसके पूर्व 10 मार्च से 28 मार्च तक उक्त बैच के सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया था. इस परीक्षा मूल्यांकन का कार्य स्किल काउंसिल आफ इंडिया द्वारा निबंधित असेसमेंट एजेंसी के द्वारा किया गया है. इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक आत्मा राकेश कुमार के द्वारा सभी उपस्थित प्रशिक्षणार्थी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कृषि को उद्यम के रूप में स्थापित करने के लिए आप सभी अभ्यर्थियों को आगे बढ़कर कार्य करने की आवश्यकता है. श्रम संसाधन विभाग के सहयोग से कृषि विभाग के द्वारा प्रगतिशील किसानों, कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं को उद्यमी के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है तथा उनका कौशल एवं दक्षता विकास किया जाता है. इस मौके पर प्रशिक्षक एवं प्रखंड/सहायक तकनीकी प्रबंधक अपर्णा सुधांशु, मेनका रंजन व अंचला शर्मा के साथ परीक्षार्थियों में प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, अविनाश कुमार, धनंजय कुमार, सीताराम, कंचन कुमारी, राकेश कुमार, सुमित राज, श्वेता कुमारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel