अरवल. सड़क दुर्घटना में मबाइक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार घटना सहार रोड के समीप कि है जहां ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी, जिसके कारण बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत युवक की पहचान अबगिला गांव निवासी विकास कुमार के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है