11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस का मिला एक मरीज

जिले में जेइ ने दस्तक दे दिया है. जेइ के एक मरीज को चिह्नित किया गया है जिसका इलाज कराया जा रहा है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी है.

जहानाबाद नगर. जिले में जेइ ने दस्तक दे दिया है. जेइ के एक मरीज को चिह्नित किया गया है जिसका इलाज कराया जा रहा है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी है. जेइ फ्लेवि वायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है. यह एक संक्रमण बुखार है, जिसमें मरीज को तेज बुखार आता है. चिकित्सक के अनुसार आमतौर पर जापानी बुखार ग्रामीण इलाकों में अधिक होता है, जहां चावल की खेती अधिक होती है. ऐसा माना जाता है कि फ्लेविवायरस चावल के खेतों में पनपते हैं. जिले में जेइ को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट भी किया गया है. सभी अस्पतालों में जेइ के इलाज का समुचित व्यवस्था कराया गया है. जांच के क्रम में ही जिले में जेइ के एक मरीज को चिह्नित किया गया है जिसका इलाज कराया जा रहा है. क्या है जेइ : जापानी इंसेफेलाइटिस एक ऐसी बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से फैलता है. ये मच्छर फ्लेविवायरस संक्रमित होते हैं. यह संक्रामक बुखार नहीं है. यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है. विशेषज्ञों की मानें तो जापान इंसेफेलाइटिस पूर्वांचल भारत में अधिक होता है. इस बुखार का पता मच्छर के काटने के 5 से 15 दिनों में दिखाई देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel