13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : महावीर कैंसर संस्थान का स्वास्थ्य परीक्षण अभियान

महावीर कैंसर संस्थान पटना द्वारा वंशी प्रखंड के मंझियावां, ओड़बिगहा और कुर्था प्रखंड के नरही गांव में तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण का सफल आयोजन किया गया.

कुर्था.

महावीर कैंसर संस्थान पटना द्वारा वंशी प्रखंड के मंझियावां, ओड़बिगहा और कुर्था प्रखंड के नरही गांव में तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण का सफल आयोजन किया गया. इस जांच में शामिल मरीजों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हाइट और वेट जैसी बुनियादी जांच की गयी. साथ ही खान-पान से संबंधित आवश्यक परहेजों की जानकारी दी गयी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया. जांच के दौरान डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, स्किन एवं पेट की समस्याओं पर भी विशेष चर्चा की गयी. महावीर कैंसर संस्थान के डॉ अभिनव साइंटिस्ट ने बताया कि इस तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण का उद्देश्य लोगों का संपूर्ण स्वास्थ्य मूल्यांकन करना था. इसमें बाल, नाखून, खून, पेशाब के साथ-साथ चावल, दाल, गेहूं, आलू, मिट्टी और पीने के पानी जैसे खाद्य एवं जल सैंपल लिये गये.

यह जांच खाने-पीने में हो रहे मिलावट और इसके शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव को समझने के लिए की गयी है. यह स्वास्थ्य परीक्षण भारत सरकार के इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा वित्तपोषित प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो महावीर कैंसर संस्थान को तीसरे वर्ष से प्राप्त है. पिछले दो वर्षों में अरवल के विभिन्न स्थानों पर यह जांच आयोजित की गई है और कुल आठ जिलों में इसका सफल क्रियान्वयन हुआ है, जिनमें अरवल, जहानाबाद और नालंदा प्रमुख हैं. इस अवसर पर महावीर कैंसर संस्थान के डॉ अरुण कुमार, डॉ अशोक कुमार घोष और जांच टीम के सदस्य विद्या कुमारी, मेघा कुमारी, प्रशांत कुमार, मृत्युंजय राजा एवं अंजलि भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel