जहानाबाद नगर
. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 225वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन जहानाबाद सीजेएम क्वार्टर में किया गया.
इस अवसर पर सीजेएम कौशलेन्द्र कुमार शुक्ला एवं उनकी धर्म पत्नी पूजा शुक्ला उपस्थित थीं. मौके पर उपस्थित सीजेएम ने वृक्षों का महत्व बतलाते हुए कहा कि विष्णु-स्मृति में वृक्षों का वर्णन इस प्रकार किया गया है, जो मनुष्य वृक्ष लगाता है, वे वृक्ष परलोक में उसके पुत्र बनकर जन्म लेते हैं. वृक्षों का दान देने वाला उसके फूलों से देवताओं को प्रसन्न करता है. फलों द्वारा अतिथियों को सन्तुष्ट करता है और भीषण गर्मी एवं वर्षा में छाया द्वारा पथिकों को सुख देता है फल तथा जल द्वारा पितरों को प्रसन्न करता है. पुष्पों फूलों का दान करने वाला श्रीमन्त और कुंआ, तालाब तथा देवस्थानों का संस्कार कराने वाला नया बनवाने के समान पुण्यफल प्राप्त किया करता है. वृक्षारोपण तथा पोषण के आध्यात्मिक महत्व को समझते हुए प्रत्येक-धर्म-प्रेमी तथा आध्यात्मिक जिज्ञासु को अपने जीवन में अनेक वृक्ष लगाने चाहिये और उन्हें पुत्र की तरह प्रेम से पालन करना चाहिए और जहां तक सम्भव हो किसी लाभ, लोभ अथवा आवश्यकता से कोई हरा वृक्ष तो काटना ही नहीं चाहिये. इन दिनों वर्षा ऋतु चल रही है जिनके लिए संभव हो खाली जमीन पर वृक्ष लगाकर एक श्रेष्ठ पुण्य परमार्थ उपार्जित करना चाहिए. गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा नियमित साप्ताहिक पौधारोपण कार्यक्रम जिले को हरा-भरा बनाने में मील का पत्थर साबित होगा. इस अवसर पर रंगेश कुमार, बचन देव कुमार, कौशल कुमार, शिशुपाल सिंह,आशुतोष कुमार, रामसुमिरन शर्मा, श्रीराम शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

