27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व विधायक ने की सीएम से मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं से कराया रू-ब-रू

कुर्था विधानसभा के पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

कुर्था. कुर्था विधानसभा के पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने कुर्था विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर मुख्यमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही कुर्था विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुर्था क्षेत्र में शेष बचे विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने क्षेत्र भ्रमण कर जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का भी निर्देश दिया. पूर्व विधायक ने कहा कि वे सदैव मुख्यमंत्री के साथ मिलकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहे हैं. इस संबंध में कुर्था विधानसभा के पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में कुर्था विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है तथा आने वाले दिनों में हमें पूर्ण विश्वास है कि क्षेत्र की जनता हमें एक बार फिर कुर्था का प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी और मैं आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में पर्थ विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करूंगा और शेष बचे विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने में मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने हमें पूरी तरह से अस्वस्थ किया है कि क्षेत्र भ्रमण कर आम जनों की समस्याओं से रूबरू हो और उनका समस्याओं का निराकरण करें. इंद्रपुर गांव से पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार मखदुमपुर. थाने की पुलिस में इंदरपुर गांव में छापेमारी कर सीओ के साथ हुई मारपीट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत गुरुवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ओमप्रकाश में बताया कि इसी वर्ष फरवरी माह में अतिक्रमण हटाने गए सीओ के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की घटना कर दिया था. जिस मामले में पुलिस ने आरोपी रहे हरे राम कुमार एवं दीपू कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों को पुलिस में मेडिकल जांच करने के बाद आगे की प्रक्रिया कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel