मखदुमपुर. जिले में खेलकूद के मामले में एक अलग पहचान रखने वाला प्रखंड का यंग एथलेटिक क्लब इक्किल के द्वारा रविवार से फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत की जा रही है. उद्घाटन मैच पटना व जहानाबाद के बीच हाइस्कूल के समीप खेल मैदान पर खेला जायेगा.
इस बाबत कमेटी के सदस्य रामाश्रय शर्मा, श्रीकांत कुमार, राघवेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, सत्येंद्र कुमार, राजीव कुमार, बैजनाथ शर्मा, रवि कुमार, शशि कुमार, अरविंद शर्मा समेत कई लोगों ने बताया कि हमारे गांव में वर्ष 1940 से फुटबॉल मैच एवं टूर्नामेंट होते आ रहा है जिसकी परम्परा आजतक चालू है. टूर्नामेंट में हर वर्ष राज्य स्तरीय एवं देश स्तरीय खिलाड़ी आकर अपना जौहर दिखाते हैं. उद्घाटन मैच पटना एवम जहानाबाद के बीच खेला जाएगा. रविवार को हो रहे टूर्नामेंट के उद्घाटन हम सेकुलर के राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा करेंगे. वहीं कई अतिथि भी टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है