19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : रोड़ेबाजी मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी

नगर थाना क्षेत्र के ढिबरापर मुहल्ले में बुधवार की रात सास-बहू के बीच हुए झगड़े में दो समुदायों के लोगों बीच हुई रोड़ेबाजी के मामले में नगर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक पक्ष के प्रिंस अहमद तो दूसरे पक्ष के अक्षय कुमार ने पुलिस को दिए शिकायत में एक-दूसरे पर गाली- गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है.

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के ढिबरापर मुहल्ले में बुधवार की रात सास-बहू के बीच हुए झगड़े में दो समुदायों के लोगों बीच हुई रोड़ेबाजी के मामले में नगर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक पक्ष के प्रिंस अहमद तो दूसरे पक्ष के अक्षय कुमार ने पुलिस को दिए शिकायत में एक-दूसरे पर गाली- गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है. हालांकि रोड़ेबाजी की सूचना पर देर रात एसडीपीओ के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने करीब आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लिया था. इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी लोगों को पीआर बांड पर छोड़ दिया है. सूत्र बताते हैं कि घटना की सूचना मिलने के बाद मुहल्ले में पहुंची पुलिस ने कई जगहों पर सीसीटीवी को खंगाला और सीसीटीवी फुटेज में मजमा लगाने के बाद संदिग्ध हरकत करते दिखे युवकों को शक के आधार पर पुलिस ने देर रात तक उठाया. इस क्रम में पुलिस ने कई घरों के गेट खुलवाकर पूछताछ की एवं कई युवक को उठाया. हालांकि पुलिस के सूचना मिलने एवं त्वरित कार्रवाई होने के बाद पकड़े जाने की डर से शरारती तत्व फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने देर रात तक शरारत में शामिल रहने वाले दोनों पक्षों के कई लोगों को पकड़ा और गुरुवार को स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले का पटाक्षेप किया गया. बताते चलें कि ढिबरापर मुहल्ले में बुधवार की रात घरेलू झगड़े में ऐसा मजमा लगा कि दो समुदाय के लोगों के बीच तनाव पैदा हो गया और गाली-गलौज के बाद मारपीट की घटना हुई और इस क्रम में रोड़ेबाजी भी हुई थी. हालांकि दो गुटों के बीच रोड़ेबाजी की सूचना मिलते ही ढिबरापर मुहल्ले का इलाका कुछ देर में पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. चौक- चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गये और मामले की तहकीकात में जुट गये. इस क्रम में पुलिस ने पूछताछ के दौरान कई नशेड़ी को भी पकड़ा था. वहीं देर रात तक छापेमारी कर पुलिस ने बेवजह मजमा लगाने में शामिल रहने वाले शरारती तत्व को भी उठाया था. हालांकि पुलिस को बाद में पता चला कि यह एक अफवाह है, बल्कि सास -बहू के बीच हो रहे झगड़ा को लेकर लगे मजमा को हटाने को लेकर मुहल्ले के दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ा और फिर तू -तू मैं -मै के बाद लोग आमने-सामने हो गये और रोड़ेबाजी की घटना हुई. इधर, एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस मुहल्ले के लोगों से पूछताछ किया लेकिन कोई भी व्यक्ति पुलिस के सामने मुंह खोलने को तैयार नहीं थे. बताया जाता है कि जहां पर झगड़ा- झंझट की बात सामने आई थी, वहीं पर पड़ोस में मुस्लिम समुदाय के भी लोग रहते हैं, जो सास- बहू के बीच हो रहे झगड़ा को देखने के लिए पहुंच गए. इसी क्रम में मुहल्ले के कुछ लोगों ने भीड़ को हटाने की कोशिश की. इसी क्रम में दूसरे संप्रदाय के लड़कों से कहा- सुनी हुई और फिर रोड़ेबाजी की घटना हुई. फिलहाल पुलिस विवाद के दूसरे दिन गुरुवार को भी मुहल्ले के चौक-चौराहों पर अलर्ट मोड में थी और गश्त कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel