जहानाबाद
. शहर के मटकोरी कुआं के निकट रविवार की सुबह तड़के एक बहुत पुराने बरगद की बड़ी सी डाली अचानक भरभरा कर गिर गयी. गनीमत थी कि पेड़ की यह डाली सुबह में उस समय गिरी जब वहां पर कोई नहीं था. उस समय कोई दुकान नहीं खुली थी. लोगों का आवागमन भी नगण्य था, जिसके कारण न तो किसी को चोट लगी और न ही किसी सामान की क्षति हुई. अगर यही डाली एक-दो घंटे बाद गिरती तो काफी जान-माल का नुकसान हो सकता था. आसपास के लोगों ने बताया कि यह बरगद का पेड़ सैकड़ों वर्ष पुराना है. पेड़ की एक बड़ी और मोटी डाली अंदर से सड़ चुकी थी, जिसके कारण रविवार की अहले सुबह बगैर किसी आंधी पानी के वह अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. अचानक हुई तेज आवाज से आसपास के लोग चौंक गये. लोगों ने घर से बाहर निकल कर देखा तो पता चला कि बरगद की बड़ी सी डाली गिर गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

