21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सात स्कूलों में छात्रों से जुड़ी सुविधाओं को बनाया जायेगा बेहतर

जिले के सात स्कूलों में छात्रों से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर बनाया जायेगा. इसके तहत सभी प्रखंड के एक स्कूल शामिल हैं जिसमें सुविधाओं को बेहतर बनाना है. सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल‎ बनाने व अपग्रेड करने के लिए‎ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गयी‎ पीएम श्री योजना के तहत चयनित‎ विद्यालयों की पहली सूची में जिले के 7 स्कूल शामिल हैं.

जहानाबाद नगर.

जिले के सात स्कूलों में छात्रों से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर बनाया जायेगा. इसके तहत सभी प्रखंड के एक स्कूल शामिल हैं जिसमें सुविधाओं को बेहतर बनाना है. सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल‎ बनाने व अपग्रेड करने के लिए‎ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गयी‎ पीएम श्री योजना के तहत चयनित‎ विद्यालयों की पहली सूची में जिले के 7 स्कूल शामिल हैं.

इनमें प्रत्येक स्कूल पर दो-दो करोड़ रुपये खर्च कर स्कूलों को अपग्रेड कर बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए आधुनिक, परिवर्तनकारी व समग्र तरीका अपनाया जाएगा. इसके तहत स्कूलों के क्लासरूम लाइब्रेरी व लैब आदि काे स्मार्ट बनाया जाना है. केंद्र सरकार नए शिक्षा सत्र में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को प्राइवेट स्कूलों जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रही हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना की शुरुआत की है. शिक्षा मंत्रालय के मापदंड पूरा करने पर जिले के सात स्कूलों का चयन हुआ है. इन चयनित स्कूलों को अपग्रेड किए जाने वाले स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक दिखाई देगी और ये मॉडल स्कूलों की तरह काम करेंगे. इसके साथ ही अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे. प्रत्येक स्कूल में दो करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान है. इसमें से 60 प्रतिशत राशि केंद्र तथा 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी. इन स्कूलों को चयनित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये गये थे.

इन स्कूलों का हुआ है चयन : जिले के सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय अमैन, घोसी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय साहोबिगहा, हुलासगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय बौरी, काको प्रखंड के मध्य विद्यालय पिंजौरा, मखदुमपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय धराऊत, मोदनगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय बंधुगंज तथा रतनी फरीदपुर प्रखंड के शकुराबाद मध्य विद्यालय का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है.

फर्स्ट फेज में जिले के सभी प्रखंड के एक-एक स्कूल का चयन किया गया है. इन स्कूलों को मॉडल बनाया जायेगा. पीएम श्री योजना के थर्ड फेज में जिले के 97 विद्यालयों को केंद्र सरकार के द्वारा शार्टलिस्टेड किया गया है. इन सभी विद्यालयों को संबंधित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 8 दिसंबर तक करना है. इसके बाद जिले के नोडल पदाधिकारी द्वारा वेरीफिकेशन किया जायेगा.

पढ़ने-पढ़ाने का बदलेगा तरीका : स्कूल में बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ-साथ पढ़ने-पढ़ाने के तरीकों में बदलाव किया जायेगा. इन स्कूलों में बच्चों को इस तरह से अध्ययन कराया जायेगा ताकि उन्हें नयी-नयी चीजें सीखने को मिले, उनमें रिसर्च करने की क्षमता विकसित की जा सके. खेल-खेल में पढ़ाई के साथ चैप्टर समझाये जायेंगे, ताकि बच्चों को याद रखने के लिए रटना न पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel