जहानाबाद सदर. नगर परिषद द्वारा शहर के राजाबाजार में ऑटो चालकों के पार्किंग करने के लिए ऑटो स्टैंड का निर्माण कर दिया गया है, फिर भी ऑटो चालक स्टैंड में ऑटो की पार्किंग नहीं कर अभी भी रोड पर ही पार्किंग कर रहे हैं जिसका खामियाजा आम लोगों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों को भी भुगतना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि नगर परिषद द्वारा संकट मोचन मंदिर के पश्चिम साइड में ऑटो स्टैंड का निर्माण कराया गया है. ऑटो स्टैंड को सड़क के बाहर से स्टील से घेराबंदी भी कर दिया गया है तथा ऑटो चालकों को स्टैंड में ही पार्किंग करने का निर्देश भी दिया गया था लेकिन एक भी ऑटो चालक ऑटो स्टैंड में ऑटो की पार्किंग नहीं कर रहे हैं और नियम के विपरीत रोड पर ही ऑटो की पार्किंग खुलेआम कर रहे हैं जिसकी वजह से आम लोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं स्थानीय दुकानदारों को व्यवसाय करने में काफी परेशानी होती है. ऑटो चालक दुकान के आगे ही ऑटो को पार्किंग किए हुए रहते हैं, जिसकी वजह से दुकानदारों को बाहर से सामान लाने -ले जाने में काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर पार्किंग कर बैठाते हैं सवारी : जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर राजाबाजार स्थित रेलवे अंडरपास संकरी रहने तथा सड़क की ढलाई टूट जाने कारण वाहन चालकों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है और हमेशा जाम लगा रहता है. वहीं ऑटो चालक भी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं. रेलवे अंडरपास से पश्चिम साइड में यहां- वहां सड़क पर ही ऑटो को पार्किंग किए हुए रहते हैं. रेलवे अंडरपास में हल्का जाम लगते ही ऑटो चालकों की मनमानी का खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ जाता है और भयंकर जाम लग जाता है. ऑटो चालक रेलवे अंडरपास से लेकर राजाबाजार में यहां -वहां सड़क किनारे रोड चार्ट में ऑटो को पार्किंग किए हुए रहते हैं और यात्री को बैठाने के लिए सड़क पर पार्किंग कर बैठाते रहते हैं जिसकी वजह से जाम लग जाता है. वहीं रोड चार्ट में पार्किंग किए रहने के कारण पैदल चलने वाले यात्रियों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

