7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज-आंधी पानी ने जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को किया धाराशाई, पांच घंटे तक बाधित रही बिजली

गुरुवार की दोपहर में आयी तेज आंधी-पानी ने जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को धाराशायी कर दिया. तेज आंधी की वजह से कई जगहों पर बिजली के तार टूट गये.

जहानाबाद सदर. गुरुवार की दोपहर में आयी तेज आंधी-पानी ने जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को धाराशायी कर दिया. तेज आंधी की वजह से कई जगहों पर बिजली के तार टूट गये. वहीं दर्जनों जगहों पर पेड़ टूट कर बिजली के तार पर गिर गयी, जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति पूरे जिले में ठप हो गयी. शहर के अस्पताल मोड़ पर पेड़ टूट कर बिजली के तार पर गिर गयी. वहीं अरवल मोड़ के समीप 33 हजार के संचरण लाइन पर आंधी में कपड़ा उड़कर जमा हो गया. वहीं ग्रामीण इलाके में भी दर्जनों जगहों पर पेड़ टूट कर बिजली के तार पर गिर जाने की वजह से आधा दर्जन से अधिक जगह पर बिजली के तार टूट गया, जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति सभी जगह पर लगातार पांच घंटे तक बाधित हो गयी.

मेंटेनेंस कार्य में जुटे विद्युत कर्मचारी :

तेज आंधी-पानी के बाद चरमराई बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी युद्धस्तर पर जुट गये हैं. जैसे ही आंधी थमी, सहायक अभियंता एवं जूनियर इंजीनियर के नेतृत्व में बिजली कर्मचारी चारों ओर टूटे हुए तार को मरम्मत करने में लग गये. दर्जनों जगहों पर जेसीबी मशीन द्वारा टूटे हुए हरे पेड़ को हटाया गया तो वहीं कई जगहों पर मशीन द्वारा तार को हटाने का काम भी किया गया.

गुरुवार की दोपहर आयी तेज आंधी-पानी के बाद शहरी क्षेत्र में पांच घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लगातार पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रह जाने की वजह से कई घरों में टंकी का पानी भी समाप्त हो गई और लोग पानी के लिए चापाकल का सहारा लेने लगे. वहीं जैसे ही आंधी थमी, लोग पंखे का आनंद लेना चाहे लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण मजबूर हो गए और किसी तरह से काम चलाएं.

क्या कहते हैं अधिकारी

तेज आंधी-पानी की वजह से बिजली कंपनी को काफी क्षति पहुंची है. बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है. आंधी-पानी में कितने की क्षति हुई है, इसका अभी आकलन नहीं हो पाया है.

यासिर हयात, कार्यपालक अभियंता, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, जहानाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel