अरवल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में इवीएम एवं वीवीपैट कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, स्वीप कोषांग, एमसीएमसी. कोषांग, अरवल विधानसभा एवं कुर्था विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सीएपीएफ एवं जिला पुलिस बल के नोडल पदाधिकारी, परिवहन, विधि व्यवस्था, प्रशिक्षण, संचार, मीडिया समन्वय एवं मतगणना से संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान एवं उसके उपरांत होने वाली मतगणना से संबंधित तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करना था. बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश- सभी मतदान केंद्रों हेतु आवश्यक निर्वाचन सामग्री का पैकिंग कार्य समय से पूर्ण हो. वितरण एवं संधारण स्थल पर साफ-सफाई, सुरक्षा और आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. स्वीप कोषांग को निर्देशित किया गया कि अंतिम चरण तक मतदाता जागरूकता अभियान की गति बनाए रखें. विशेष रूप से प्रथम मतदाता, महिला मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. एमसीएमसी. कोषांग को निर्देश दिया गया कि सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित होने वाली सामग्रियों की सतत निगरानी की जाए. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई की जाए. सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सीएपीएफ एवं जिला पुलिस बल के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए. संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष गश्ती दल की तैनाती सुनिश्चित की जाए. फ्लैग मार्च, रूट चार्ट एवं स्ट्राइक रिजर्व बल की तैनाती पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार की जाए. मतगणना स्थल प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि मतगणना स्थल की सभी विद्युत, सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की अग्रिम जांच की जाए. मतगणना केंद्र पर प्रवेश व्यवस्था, मीडिया कवरेज जोन एवं प्रत्याशी प्रतिनिधियों के बैठने की समुचित व्यवस्था रहे. बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य प्रशासन का सर्वोच्च उत्तरदायित्व है. सभी अधिकारी अपने कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं समन्वित ढंग से निष्पादित करें ताकि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं शत-प्रतिशत मतदान संपन्न हो. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक कोषांग अपने स्तर से की जा रही तैयारियों की नियमित समीक्षा रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करे तथा मतदान तिथि तक सभी कार्यों को पूर्ण दक्षता के साथ संपादित किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

