14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : काको, हुलासगंज व मखदुमपुर प्रखंड के मतदान केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र आज दिनांक 22 सितम्बर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा जिला अंतर्गत घोसी विधानसभा क्षेत्र के हुलासगंज प्रखंड एवं मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के मखदुमपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधा का निरीक्षण किया गया.

जहानाबाद नगर. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र आज दिनांक 22 सितम्बर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा जिला अंतर्गत घोसी विधानसभा क्षेत्र के हुलासगंज प्रखंड एवं मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के मखदुमपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधा का निरीक्षण किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम मखदुमपुर विधानसभा के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय, इस्माइलपुर तथा मतदान केन्द्र मध्य विद्यालय, मठ भगवानपुर का निरीक्षण किया गया. दोनों ही मतदान केन्द्र भवन निर्माणाधीन पाए गए. इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 30 सितम्बर तक शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कराते हुए न्यूनतम आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. साथ ही घोसी विधानसभा क्षेत्र के हुलासगंज प्रखंड के निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, हुलासगंज का भी दौरा किया गया. यहां की स्थिति खराब पाए जाने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने तत्कालीन प्रधानाचार्य पर कार्रवाई का आदेश दिया और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, हुलासगंज पर प्रपत्र क गठित करते हुए तत्काल निलंबन का निर्देश दिया.

इसके अतिरिक्त, उर्दू प्राथमिक विद्यालय फिरोजी काको का भी निरीक्षण किया गया और आवश्यक सुधार कार्यों के लिए निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विशेष रूप से यह निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों पर रैंप, सुलभ शौचालय, पर्याप्त पेयजल, लाइटिंग और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, सभी तकनीकी और आधारभूत आवश्यकताओं को समय से पूरा किया जाए और मतदाताओं को सुरक्षित एवं सुविधाजनक मतदान अनुभव प्रदान किया जाए. इस अवसर पर मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, घोसी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक पदाधिकारी, सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel