जहानाबाद.
जिले में रिश्वतखोरी के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने काको प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार को 3000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. सतीश कुमार, खालिसपुर के निवासी नीतीश कुमार से उनकी जमीन के म्यूटेशन के नाम पर घूस ले रहे थे. डीएसपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार ने खालिसपुर मौजा में जमीन म्यूटेशन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कर्मचारी उन्हें लंबे समय से परेशान कर रहे थे. सतीश ने म्यूटेशन के एवज में 15000 रुपये की मांग की थी. काफी बातचीत और मिन्नतों के बाद एडवांस में 3000 रुपये लेकर काम शुरू करने की बात तय हुई. इसके बाद शिकायतकर्ता ने निगरानी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत की जांच में आरोप सही पाये गये, जिसके बाद निगरानी थाना में कांड दर्ज किया गया. उसी के आलोक में गुरुवार को टीम ने सतीश कुमार को 3000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. डीएसपी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति पिछले छह महीने से अधिक समय से कार्यालय के चक्कर काट रहे थे, लेकिन घूस न देने के कारण उनका म्यूटेशन नहीं हो पा रहा था. कार्रवाई के दौरान सतीश कुमार ने आरोप लगाया कि काको अंचल कार्यालय में सीओ से लेकर अन्य सभी कर्मचारी भी रिश्वतखोरी में लिप्त हैं और वहां दलालों का बोलबाला है. उन्होंने पूरे कार्यालय की जांच की मांग की है.
फिलहाल निगरानी टीम ने आरोपी डाटा एंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है और मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

