21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : अपराधियों ने ड्राइवर को बंधक बना ट्रक लूटा

नगर थाना क्षेत्र के शहर से सटे वभना मेला के समीप शनिवार की आधी रात हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया और वाहन लेकर फरार हो गये

जहानाबाद

. नगर थाना क्षेत्र के शहर से सटे वभना मेला के समीप शनिवार की आधी रात हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया और वाहन लेकर फरार हो गये. अरवल-जहानाबाद मुख्य सड़क पर हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी में जुट गयी है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ खाली थे. घटना के संबंध में बताया गया है कि झारखंड के हजारीबाग बरकट्ठा निवासी ट्रक ड्राइवर सिराज अंसारी पटना-बिहटा से ट्रक में स्क्रैप का माल लेकर रानीगंज जा रहे थे. इसी दौरान आधी रात बाद किंजर के पास लग्जरी कार सवार बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. ड्राइवर ने स्थिति भांपकर ट्रक को तेज चलाने की कोशिश की, लेकिन वभना पेट्रोल पंप से आगे बदमाशों ने ओवरटेक कर जबरन वाहन रोकवा दिया. विरोध करने पर अपराधियों ने ड्राइवर की पिटाई की, जैकेट फाड़ दिया और पिस्टल सटा दी. चाबी छीनकर ट्रक बंद कर दिया गया. ड्राइवर के अनुसार, उजले रंग की लग्जरी कार में पांच बदमाश थे, जिनमें दो हथियारबंद थे. बदमाशों ने उसे औंधे मुंह अपनी कार में लिटाकर हाथ-पैर और मुंह बांध दिया और करीब दो घंटे तक विभिन्न जगहों पर घुमाते रहे. इसके बाद परसबिगहा थाना क्षेत्र के मांदिल के पास सुनसान इलाके में खेत में बने खलिहान के पास उसे पुआल में ढकेल कर बदमाश ट्रक समेत फरार हो गये. किसी तरह बंधन खोलकर ड्राइवर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस सीसीटीवी और विभिन्न स्थानों पर जानकारी जुटाकर अपराधियों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel