जहानाबाद. जिले में हाल के दिनों में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल कायम होते जा रहा है. हालांकि हाल के दिनों में शकुराबाद थाना क्षेत्र के कखौरा गांव में हुई चोरी की घटना के बाद सक्रिय चोर गिरोह का उद्वेदन भी हुआ था, बावजूद चोरी की घटनाएं थम नहीं रहीं. कहीं बंद घर, तो कहीं दुकान को चोर निशाना बना रहे है और लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर रहे हैं. विशेष तौर पर बंद घरों को निशाना बनाया जा रहा है. चोरों के आतंक के कारण लोग अपने घरों को बंद कर लग्न के दिनों में कहीं जाने की हिम्मत नहीं जुटा रहे हैं. शहर से लेकर गांव तक के लोगों को घर से बाहर जाने पर अनहोनी की आशंका सता रही है. जिस तरह से चोरी की घटनाएं हो रही हैं उससे लोगों में यह आशंका रहती है कि कहीं बंद कर घर को बाहर गये और चोर घर की संपत्ति को गायब न कर दे. चोरी के कई मामले ऐसे सामने आ रहे हैं जहां एक रात के लिए लोग घर से बाहर गये. सुबह आये तो देखा कि घर में रखे नकद, आभूषण एवं कीमती सामान गायब हैं.
नगर थाना, मखदुमपुर, शकुराबाद, परसबिगहा थाना क्षेत्र के अलावे कई इलाकों में हो चुकी है चोरी की घटना
लग्न के दिनों में घर बंद कर बाहर जाने वाले लोगों को बनी रहती है चिंता
पुलिस इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है. विशेष कर पिछले कुछ दिनों में नगर थाना, परसबिगहा, मखदुमपुर और शकुराबाद थाना क्षेत्र में चोर गिरोह ज्यादा सक्रिय दिख रहे हैं. शकुराबाद थाना क्षेत्र में 15 दिनों के अंदर आधा दर्जन से अधिक बंद घरों में चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. थाना क्षेत्र के सलेमपुर में एक ही रात दो घर, बीरोबिगहा में एक, ब्रह्मस्थान गांव दो, शकुराबाद बाजार में दो दुकान, कखौरा में चार तथा हजामपुर में एक ही रात में दो घरों में चोरी की घटना को चोर अंजाम दे चुके हैं. कखौरा में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था. गिरफ्तारी के बाद यह लगने लगा था कि इलाके में अब चोरी की घटना पर विराम लगेगी लेकिन उसके अगले ही दिन शकुराबाद थाना क्षेत्र एवं सीमावर्ती गांव लारी में घरों में चोरी हो गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है