मखदुमपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए समर्थित उम्मीदवार रानी कुमारी के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के उद्देश्य से लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने शुक्रवार को भव्य रोड शो किया. चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर प्रभात नगर में उतरा, जहां पहले से ही हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. वहां से उन्होंने सड़क मार्ग के ज़रिए धराउत, आरीपुर, नावबगंज बाजार छरियारी, धनकोल, मोहम्मदपुर, कंसारा, मखदुमपुर बाजार होते हुए टेहटा तक रोड शो निकाला. इस दौरान हर गांव और चौक-चौराहे पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया, जबकि कई स्थानों पर महिलाओं और युवाओं ने घरों की छतों से फूल बरसा कर चिराग पासवान का स्वागत किया. रोड शो में भारी संख्या में पुरुष व महिला कार्यकर्ता, स्थानीय नेता और एनडीए समर्थक शामिल रहे. लोगों में चिराग पासवान को देखने और उनके संबोधन को सुनने का उत्साह साफ झलक रहा था. चिराग पासवान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए एनडीए को जिताना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि रानी कुमारी क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और जनता के हर सुख-दुख में साथ रहेंगी. इस अवसर पर पूरे रोड शो मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही. पुलिस प्रशासन ने किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए जगह-जगह जवानों की तैनाती की थी. पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल उत्सव जैसा रहा और जनता में चिराग पासवान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

