13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : बंद घर का ताला तोड़ ढाई लाख नकद व आठ लाख के गहने चुराये

कुर्था नगर पंचायत के वार्ड संख्या छह में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर और नकदी की चोरी कर ली.

कुर्था. कुर्था नगर पंचायत के वार्ड संख्या छह में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर और नकदी की चोरी कर ली. गृहस्वामी सगीर आलम अपने पूरे परिवार के साथ ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने गये थे. इसी दौरान चोरों ने देर रात घर का ताला तोड़कर भीतर रखा सामान चुरा लिया. पीड़ित ने बताया कि गुरुवार की सुबह उनके पिता और छोटे भाई ने फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है. जब वे लौटे तो देखा कि बक्से में रखे ढाई लाख रुपये और पत्नी के लगभग आठ लाख रुपये के गहने गायब थे. परिजनों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. सगीर ने इस मामले में दो लोगों को नामजद करते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी है. थानाध्यक्ष समीर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. आवेदन मिलते ही जांच शुरू की जायेगी.

घर बंद करके कहीं जाएं, तो स्थानीय थाने को करें सूचित : थानाध्यक्ष

कुर्था. थाना क्षेत्र में इन दिनों बंद घरों को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं. बीते कुछ दिनों में कई चोरी की घटनाएं सामने आयी हैं. इसे लेकर थानाध्यक्ष समीर कुमार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति दो-तीन दिनों के लिए घर छोड़कर बाहर जा रहा हो, तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को अवश्य दें. इससे पुलिस ऐसे घरों पर विशेष निगरानी रख सकेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में आनंदबाग निवासी बैजू प्रसाद के घर में चोरी हुई थी. वे पूरे परिवार के साथ लारी महायज्ञ में व्यवसाय करने गये थे. घर बंद होने का फायदा उठाकर चोरों ने वहां से सामान चुरा लिया. इसी तरह वार्ड संख्या छह, कुर्था बाजार में नूर मोहम्मद के पुत्र सगीर आलम के घर में भी चोरी की वारदात हुई. परिवार शादी समारोह में गया हुआ था. थानाध्यक्ष ने चौकीदारों और दफादारों को निर्देश दिए हैं कि वे रात में नियमित गश्ती करें. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन मामलों में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel