जहानाबाद नगर. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत घोसी एवं हुलासगंज प्रखंडों में विशेष बैठक का आयोजन हुआ. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन उपरांत दिनांक 02 अगस्त से 01 सितंबर तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है. इसी क्रम में घोसी प्रखंड एवं हुलासगंज प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों व सभी बीएलओ वबीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक कर विशेष कैंप को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि प्रारूप निर्वाचक सूची की प्रति प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रदर्शित हो. प्रत्येक बीएलओ फॉर्म 6, 7 एवं 8 की उपलब्धता सुनिश्चित करें. फॉर्म-6: नए मतदाता पंजीकरण के लिए,फॉर्म-7: नाम विलोपन ले लिए, फॉर्म-8: सुधार, स्थानांतरण या पीडब्लूडी चिह्नित करने के लिए है. सभी फॉर्म ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से भरवाए जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष कैंप के दिन बूथ पर बीएलओ की उपस्थिति आवश्यक होगी, ताकि योग्य एवं छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके या आवश्यक संशोधन कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

