जहानाबाद.
जिले के जहांगीरपुर पुल के निकट एक महिला गिरी पड़ी थी. महिला अज्ञात थी और उसके बारे में कुछ पता नहीं था कि वहां वह कैसे आयी और उसके साथ क्या हुआ. किसी ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी. सूचना के बाद 112 नंबर पुलिस ने सदर अस्पताल के एंबुलेंस को फोन किया जिसके बाद अस्पताल के एंबुलेंस ने महिला को उठाकर उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल ले जाने के बाद महिला की जब जांच की गई तो डॉक्टरों ने उसे मृत पाया. जहांगीरपुर के आसपास के लोग उक्त महिला को जयबिगहा की निवासी बता रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जयबिगहा से कांटेक्ट कर उसके परिजनों के बारे में पता किया जा रहा है.चोरी गयी बाइक को परासी पुलिस ने किया बरामद, वाहन मालिक को सौंपाकलेर.
परसी पुलिस ने जहानाबाद से चोरी की गई बाइक को बरामद कर उसके मालिक को सुपुर्द कर दिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले जहानाबाद से एक बाइक की चोरी हो गई थी. इस दौरान पीड़ित ने जहानाबाद टाउन थाना में बाइक चोरी की मामला दर्ज कराया था. विगत दिनों 20 फरवरी को परासी पुलिस के द्वारा रोको-टोको अभियान के तहत वाहन जांच चलाया जा रहा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति सड़क पर पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए उसकी सत्यता की जांच की तो वह जहानाबाद जिले के रहने वाले परस बिगहा थाना अंतर्गत सोहरईया गांव के सनोज कुमार के नाम पर गाड़ी की सत्यता की पुष्टि की गयी थी. इसकी जानकारी जहानाबाद एवं संबंधित परसबिगहा थाना को दिया गया. इसके बाद ज्ञात हुआ कि जब्त की गई बाइक की चोरी हो गई है जिसका एफआईआर टाउन थाना में किया गया है. मौके पर गुरुवार को उचित वाहन मालिक को बुलाकर पंचनामा एवं गाड़ी की कागजातों को पुष्टि करते हुए उसे सौंप दिया गया है. वहीं अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त का पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है