जहानाबाद. नगर परिषद कार्यालय के कर्मचारी और सफाईकर्मी गुरुवार को अपने कार्य पर लौट आये. इससे दो दिनों से ठप पड़ा कामकाज फिर से सुचारू रूप से शुरू हो गया है. मंगलवार को वार्ड संख्या 30 के पार्षद पति नीरज कुमार द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह के चेंबर में घुसकर उनके साथ मारपीट की गयी थी.
इस घटना से आक्रोशित होकर नगर परिषद के सभी कर्मचारी और सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गये थे. इससे नगर परिषद कार्यालय में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया था. शहर की सफाई व्यवस्था भी रुक गयी थी, जिससे चारों ओर गंदगी फैल गयी थी. कर्मचारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को लेकर बुधवार को कार्यालय परिसर में धरना दिया और इओ को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कार्यालय में सुरक्षा बल तैनात करने की भी मांग की. इओ ने एसपी से बातचीत कर सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इधर, आरोपित नीरज कुमार को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
गुरुवार को सफाईकर्मियों की वापसी के साथ ही शहर से दो दिनों से जमा कचरे का उठाव शुरू हुआ. सफाई व्यवस्था बहाल होने से नगरवासियों ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

