काको. एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर अपराधियों एवं वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में काको थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर तकियापर गांव में छापेमारी कर पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तार पप्पू पर पूर्व में मारपीट एवं हत्या के प्रयास के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
बस स्टैंड से चोरी की बाइक बरामद
करपी. स्थानीय थाना मुख्यालय स्थित बस स्टैंड से चोरी की बाइक बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि करपी बस स्टैंड के निकट एक मोटरसाइकिल खड़ी है. सूचना सत्यापन के लिए पुलिस बल को भेजा गया. पुलिस के द्वारा गाड़ी को करपी थाना लाई गई. यह गाड़ी स्थानीय थाना क्षेत्र के जोन्हा गांव निवासी दीनबंधु निराला की है, जिसे दो दिन पूर्व चोरी कर ली गई थी. बाइक को बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

