23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दरधा नदी पुल से कूदी महिला सदर अस्पताल में भर्ती

शहर के दरधा नदी पुल पर मंगलवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गया, जब एक महिला आयी और बगैर किसी से कुछ कहे पुल के ऊपर से नदी में कूद गयी. आसपास के लोग आवाक देखते रह गये. इसके बाद शहर के लाल मंदिर के निकट स्थित दरधा नदी पुल पर यह माजरा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जहानाबाद. शहर के दरधा नदी पुल पर मंगलवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गया, जब एक महिला आयी और बगैर किसी से कुछ कहे पुल के ऊपर से नदी में कूद गयी. आसपास के लोग आवाक देखते रह गये. इसके बाद शहर के लाल मंदिर के निकट स्थित दरधा नदी पुल पर यह माजरा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गयी.

आसपास के लोगों ने नदी से निकालकर पहुंचाया अस्पताल

नदी में बहुत ही कम पानी है. महिला नदी में गिरने के बाद केवल कराह रही थी. आसपास के लोग तमाशबीन बने थे और मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, तभी भीड़ से मुकेश नामक एक युवक निकाला और वह नदी के अंदर जाकर महिला को नदी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. मुकेश के अनुसार महिला केवल कराह रही है. आसपास के लोग उसे ऊंटा-मदारपुर की निवासी बता रहे हैं. महिला की कमर टूट चुकी है और शरीर के कई हिस्से में चोट लगी है. उसकी हालत गंभीर है किंतु परिजन नहीं रहने के कारण उसे फिलहाल पीएमसीएच पटना नहीं भेजा गया है. ऊंटा-मदारपुर मुहल्ले में सूचना भेजी गयी है. उसके परिजनों के आने के बाद ही रहस्य से पर्दा खुल पायेगा कि वह जान देने के लिए नदी में क्यों कूदी. महिला फिलहाल कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है. उसका नाम कोशमी देवी बताया जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि घर में कलह होने के बाद महिला पुल से नदी में कूद कर अपनी जान देने आयी थी, किंतु इतनी ऊंचाई से कूदने के बाद भी उसके प्राण नहीं निकले और लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel