19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरा गांव से चोरी का सुमो बरामद, आरोपित हुआ फरार

टेहटा थाना क्षेत्र के कोहरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर चोरी का सुमो गाड़ी बरामद किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोहरा गांव निवासी उपेंद्र पंडित चोरी का सुमो गाड़ी से घूम रहा है

मखदुमपुर. टेहटा थाना क्षेत्र के कोहरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर चोरी का सुमो गाड़ी बरामद किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोहरा गांव निवासी उपेंद्र पंडित चोरी का सुमो गाड़ी से घूम रहा है, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके घर कोहरा छापेमारी की, जहां उसके घर के समीप से एक सुमो गाड़ी को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गाड़ी का इंजन नंबर अलग है तथा नंबर प्लेट अलग लगा हुआ है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह गाड़ी चोरी की है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पता लगाया जा रहा है. साथ ही पुलिस को आता देख उपेंद्र पंडित भागने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

घोसी में रिटायर्ड प्रधान लिपिक के घर से हजारों की संपत्ति की चोरी

घोसी. प्रखंड परिसर स्थित सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक अरुण शंकर के आवास से चोरों ने आवास का दीवार फांद कर करीब तीन हजार रुपये मूल्य के बर्तन चोरी कर ले भागा. बताया जाता है कि सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक स्वास्थ्य विभाग के रेफरल अस्पताल घोसी से कुछ दिन पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे. वह घर पावापुर के धोसरावां गये थे. उनके घर में काम करने वाली महिला रविवार की शाम काम करने गयी तो देखा कि बरामदे में रखे कुर्सी पर रखा समान नहीं है. अरुण शंकर दो दिन पूर्व अपने आवास में ताला बंद कर अपने घर नालंदा जिला अन्तर्गत घोसरावां चले गए थे और आवास में सांझ-बत्ती करने के लिए अपने आवास में काम कर रही एक महिला को मुख्य दरवाजा में लगे ताला का चाबी देकर गये थे. जब रविवार की संध्या सांझ-बत्ती दिखाने के लिए दरवाजा का ताला महिला द्वारा खोला गया तो देखा कि आवास में रखा सभी बर्तन गायब है. सूचना सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें