19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : नप की बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी पर कार्रवाई का निर्णय

नगर परिषद सभापति रूपा देवी एवं सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने नगर परिषद के कार्य संचालन में कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह पर गंभीर वित्तीय, प्रशासनिक और विधिक अनियमितताओं का आरोप लगाया है.

जहानाबाद नगर

. नगर परिषद सभापति रूपा देवी एवं सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने नगर परिषद के कार्य संचालन में कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह पर गंभीर वित्तीय, प्रशासनिक और विधिक अनियमितताओं का आरोप लगाया है. परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से उनके खिलाफ बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 36(7) के तहत कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. सभापति रूपा देवी ने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर प्राइवेट नंबर के वाहन को कागजों पर दिखाया गया, जबकि अनुमति सिर्फ कॉमर्शियल वाहन की थी. यह मोटर व्हीकल एक्ट और वित्तीय नियमों का उल्लंघन है. इसके अलावा बैठक की कार्यवाही पंजी महीनों बाद तैयार की जाती है और पार्षदों द्वारा उठाये गये मुद्दों को दर्ज नहीं किया जाता. 763 कंबल की खरीद का उल्लेख कार्यवाही पंजी में किया गया, जबकि स्वयं कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा था कि कोई खरीद नहीं हुई है. इसे परिषद ने वित्तीय घोटाले का संकेत बताया. एजेंडा से अलग बिंदुओं को कार्यवाही पंजी में जोड़ना, जातिसूचक शब्दों पर आपत्ति जैसे मामलों को दर्ज न करना भी नियमावली का उल्लंघन माना गया. सफाई व्यवस्था को लेकर भी परिषद ने नाराजगी जतायी. परिषद के अनुसार नालियों और शौचालयों का गंदा पानी दरधा नदी में गिराया जा रहा है, जिससे प्रदूषण फैल रहा है। सफाईकर्मियों को समय पर वेतन, पीएफ और सुरक्षा किट नहीं मिलने की भी शिकायतें मिली हैं. इन मामलों पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुश्रवण समिति, विधायक एवं पार्षदों से कई बार शिकायत की गयी, लेकिन स्थिति जस की तस रही. अंततः परिषद ने विस्तृत प्रतिवेदन नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना को भेजने का निर्णय लिया. बैठक में नगर विकास को लेकर कई प्रस्ताव भी पारित किये गये. इसमें महिला-पुरुष के लिए डीलक्स सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, हर वार्ड में पार्क का निर्माण, आउटसोर्सिंग से मानव बल की नियुक्ति तथा राजस्व वृद्धि के लिए होल्डिंग टैक्स वसूली जैसे कदम शामिल हैं. सशक्त स्थायी समिति के सदस्य धनंजय कुमार, कारु चौधरी और सत्येंद्र दास ने कहा कि जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी जायेगी और शिविर लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. वहीं, सभापति ने जनता से आग्रह किया कि किसी भी समस्या या शिकायत को लिखित रूप में दें, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel