हुलासगंज. सुकियावां गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ, करेंट की चपेट में आकर बिहार पुलिस के हवलदार रामाश्रय शर्मा (58 वर्ष) की मौत हो गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी और माहौल गमगीन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक हवलदार रामाश्रय शर्मा सुकियावां गांव के ही निवासी थे और वर्तमान में व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में प्रतिनियुक्त थे. सोमवार को न्यायालय बंद रहने के कारण वे अपने पैतृक घर आए हुए थे. सुबह के समय घर में विद्युत उपकरणों की साफ-सफाई के दौरान अचानक करेंट का जोरदार झटका लग गया. परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त वे कमरे में अकेले थे. जब परिजन अंदर पहुंचे, तो इन्वर्टर और अन्य सामान गिरा हुआ था और हवलदार बेहोशी की हालत में पड़े थे. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से उन्हें हुलासगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां औपचारिक प्रक्रिया पूरी की गई. देर शाम तक शव को उनके पैतृक गांव सुकियावां लाया जायेगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार संपन्न होगा. हवलदार की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने मिलनसार और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे और उनकी अचानक मृत्यु से न केवल परिवार बल्कि पूरा गांव सदमे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

