14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री के बॉडीगार्ड की कारबाइन चोरी

सुरक्षा कर्मियों के तीन मोबाइल फोन भी ले भागा चोर मखदुमपुर : सूबे के पीएचइडी सह कानून मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के बॉडीगार्ड जितेंद्र पासवान के हथियार और कारतूस की चोरी हो गयी. घटना शनिवार की रात जहानाबाद जिला के टेहटा मेला रोड स्थित पीएचइडी के पंप हाउस में हुई. चोरों ने पंप हाउस के […]

सुरक्षा कर्मियों के तीन मोबाइल फोन भी ले भागा चोर

मखदुमपुर : सूबे के पीएचइडी सह कानून मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के बॉडीगार्ड जितेंद्र पासवान के हथियार और कारतूस की चोरी हो गयी. घटना शनिवार की रात जहानाबाद जिला के टेहटा मेला रोड स्थित पीएचइडी के पंप हाउस में हुई. चोरों ने पंप हाउस के कमरे में रखे उस बैग को ले भागा जिसमें अंगरक्षक का कारबाइन ,70 कारतूस ,02 मैगजीन और कुछ कपड़े थे. कमरे से तीन सुरक्षा कर्मियों के तीन मोबाइल फोन की भी चोरी हुई है.
इस संबंध में बॉडीगार्ड जितेंद्र पासवान के बयान पर टेहटा ओपी में अज्ञात चोरो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.घटना के संबंध में बताया गया है कि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण पर पटना से निकले थे और शनिवार को टेहटा में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए आये थे.
रात में मंत्री अपने पैतृक गांव टेहटा ओपी के सुगांव में चले गये थे और अंगरक्षक जितेंद्र पासवान ,हवलदार शिवचंद्र राम,आरक्षी धनेश कुमार, अरुण कुमार, रामप्रवेश कुमार, चालक उमेश ठाकुर सहित कुल आठ लोग टेहटा स्थित पीएचइडी के पंप हाउस में ठहरे थे.रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सो गये. रविवार की सुबह 05 बजे उक्त बॉडीगार्ड जब जगा तो हथियार और कारतूस रखा उनका बैग गायब था. कमरे में रखे तीन मोबाइल फोन भी गायब थे. हथियार और कारतूस की चोरी होने की सूचना टेहटा ओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार को दी गयी. सूचना पाकर एसपी आदित्य कुमार ,एएसपी संजय कुमार सिंह, एएसीपी अभियान अनिल कुमार सिंह और एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रहीं है. चोरी गयी कारबाइन और कारतूस का अब तक कोई पता नहीं चला है. घटना की सूचना पाकर मंत्री कृष्णनंदन वर्मा टेहटा स्थित पंप हाउस पर पहुंचे और सुरक्षा कर्मियों से पूरे मामले की जानकारी ली. जिस कमरे में अंगरक्षक जितेंद्र पासवान का बैग रखा था उसके पास हीं अन्य सुरक्षा कर्मियों के भी हथियार रखे हुए थे. जो सुबह सही सलामत पाया गया. मामले की जांच एएसपी कर रहें है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें