17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

280 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज

नगर निकाय चुनाव . एसएस कॉलेज में सुबह आठ बजे से होगी मतगणना, तैयारी पूरी जहानाबाद नप के लिए 11 और मखदुमपुर नपं के लिए 10 टेबुल प्रत्येक टेबुल पर एक सुपरवाइजर व एक सहायक की प्रतिनियुक्ति जहानाबाद (नगर) : नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 के तहत मंगलवार की सुबह आठ बजे से एसएस कॉलेज में […]

नगर निकाय चुनाव . एसएस कॉलेज में सुबह आठ बजे से होगी मतगणना, तैयारी पूरी

जहानाबाद नप के लिए 11 और मखदुमपुर नपं के लिए 10 टेबुल
प्रत्येक टेबुल पर एक सुपरवाइजर व एक सहायक की प्रतिनियुक्ति
जहानाबाद (नगर) : नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 के तहत मंगलवार की सुबह आठ बजे से एसएस कॉलेज में मतगणना होगी. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना को लेकर जहानाबाद नगर पर्षद के लिए 11 टेबुल तथा नगर पंचायत मखदुमपुर के लिए 10 टेबुल लगाये गये हैं. अलग-अलग कमरे में बनाये गये मतगणना कक्ष में लगे प्रत्येक टेबुल पर एक सुपरवाइजर एवं एक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों को मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया है. उन्हें बताया गया है कि इवीएम का सील खोलने से पहले सभी प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट को उसे दिखा कर संतुष्ट करना है
कि इवीएम पूरी तरह सील है. इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुआ है. इवीएम खुलने के बाद सहायक द्वारा सभी प्रत्याशियों को मिले मतों को संकलित करते हुए एजेंटों को दिखा कर उसे आरओ टेबुल तक पहुंचाना है. चुनाव परिणाम घोषित करने से पूर्व भी प्रत्याशियों के एजेंटों को इसकी जानकारी देनी है. जहानाबाद नगर पर्षद के 33 वार्डों के लिए हुए चुनाव के बाद इवीएम को एसएस कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है. वहीं मखदुमपुर नगर पंचायत के 19 वार्डों के लिए हुए चुनाव की इवीएम भी एसएस कॉलेज स्थित वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है. मंगलवार की सुबह मतदाताओं द्वारा दिये गये मतों की गणना की जायेगी. मतगणना को लेकर सोमवार को जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा एसएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा तैयारियों को अंतिम रूप देने के संबंध में कई निर्देश दिये गये.
मतगणना के बाद होगा फैसला:जहानाबाद नगर पर्षद के 33 वार्डों के लिए 193 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. रविवार को मतदाताओं ने अपना मत देकर उनकी किस्मत को इवीएम में बंद कर दिया है. अब मंगलवार को इवीएम खुलने के बाद उनकी किस्मत का फैसला होगा. वहीं, नगर पंचायत मखदुमपुर के 19 वार्डों के लिए 87 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. मतदाताओं ने वोट देकर उनकी किस्मत को इवीएम में बंद कर दिया है. इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी मंगलवार को मतगणना के बाद होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें