पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
वभना में ससुराल गये युवक की गला दबा कर हत्या
पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी मृतक की पत्नी, ससुर और दो साले को बनाया नामजद अभियुक्त जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के वभना मुहल्ला स्थित ससुराल में राजीव शर्मा नामक युवक की संपत्ति हड़पने की नीयत से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के नरमा […]
मृतक की पत्नी, ससुर और दो साले को बनाया नामजद अभियुक्त
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के वभना मुहल्ला स्थित ससुराल में राजीव शर्मा नामक युवक की संपत्ति हड़पने की नीयत से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के नरमा गांव के निवासी और मृत युवक के पिता उदय शर्मा ने सोमवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें युवक की पत्नी पिंकी देवी, ससुर हरेराम शर्मा और साला राजा शर्मा एवं भोला शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. शव का शाम में स्थानीय सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पहले यह मामला प्रकाश में आया था कि उक्त युवक की विषपान से मौत हुई है,
लेकिन बाद में युवक के पिता ने 10 लाख रुपये और हरियाणा के गुड़गांव में खरीदे गये एक मकान को हड़पने की नीयत से ससुराल वालों के द्वारा अपने बेटे राजीव की हत्या गला दबा कर कर देने का आरोप लगाया है. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. एफआइआर के सूचक उदय शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनका पुत्र राजीव हरियाणा के गुड़गांव में दस साल से नौकरी करता था. उसकी शादी नगर थाना क्षेत्र के वभना निवासी हरेराम शर्मा की पुत्री पिंकी कुमारी के साथ हुई थी. पिंकी एक साल से अपने मायके वभना में रह रही थी.
20 मई को उनका पुत्र राजीव वभना स्थित ससुराल में गया था. उसी रात करीब नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि उनका लड़का गंभीर रूप से बीमार है. वे अपने कुछ परिजनों के साथ राजाबाजार स्थित एक डाॅक्टर के निजी क्लिनिक के पास गये तो उन्होंने देखा कि उसके पुत्र राजीव शर्मा की लाश क्लिनिक के आगे एंबुलेंस में पड़ी हुई है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि उनके पुत्र की स्वाभाविक मृत्यु नहीं हुई है बल्कि गला और हाइड्रोसिल दबा कर उसकी हत्या की गयी है.
एपआइआर में यह भी आरोप लगाया गया है कि राजीव ने अपने ससुर और साला को 10 लाख रुपये दिये थे और अपनी पत्नी के नाम से हरियाणा के यमुनानगर में 25 लाख की लागत से एक मकान खरीदा था. उक्त संपत्तियों को हड़पने की नीयत से ही हत्या करने का आरोप लगाया गया है. नगर थानाध्यक्ष एके पाल ने बताया कि एफआइआर के आलोक में मामले की तहकीकात की जा रही है. किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement