10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई के बाद आरोपित पुलिस के हवाले

कार्रवाई. स्टेशन रोड में फायरिंग मामले में एफआइआर दर्ज, छह नामजद पुलिस के समक्ष स्वीकार किया अपराध, बताये बदमाशों के नाम जहानाबाद : रंगदारी की मांग पूरी नहीं करने पर शहर के स्टेशन रोड प्राचीन देवी मंदिर के समीप संचालित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर फायरिंग करने, एक दुकानदार को घसीट कर पीटने ओर व्यवसायियों के बीच […]

कार्रवाई. स्टेशन रोड में फायरिंग मामले में एफआइआर दर्ज, छह नामजद

पुलिस के समक्ष स्वीकार किया अपराध, बताये बदमाशों के नाम
जहानाबाद : रंगदारी की मांग पूरी नहीं करने पर शहर के स्टेशन रोड प्राचीन देवी मंदिर के समीप संचालित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर फायरिंग करने, एक दुकानदार को घसीट कर पीटने ओर व्यवसायियों के बीच खौफ का माहौल उत्पन्न करनेवाला भीड़ के हत्थे चढ़ गया. गुरुवार को व्यवसायियों एवं आम लोगों की भीड़ ने उसे खदेड़ कर पकड़ा और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़ा गया रंगदार रवि कुमार पूर्वी उंटा मुहल्ले का निवासी एवं मराठा-महेंद्र गिरोह का प्रमुख सदस्य है.
बुधवार की शाम प्राचीन देवी मंदिर के समीप रेडीमेड दुकान पर गोलियां चलाने एवं बीच सड़क पर आतंक का माहौल कायम करने में यह शामिल था. पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष इसने अपना अपराध स्वीकार किया है. नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाल ने बताया कि पिटाई से जख्मी गिरफ्तार अभियुक्त का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. उसने अपने गिरोह के कई सदस्यों के नाम पुलिस को बताये हैं. सरगना मराठा और महेंद्र समेत अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए कुछ संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. शीघ्र ही गिरोह के सभी सदस्य पकड़े जायेंगे. छापेमारी जारी है.
बस स्टैंड के समीप था नशे की हालत में : फायरिंग के बाद उंटा और स्टेशन क्षेत्रों के कई व्यवसायी मुखर हैं. गुंडागर्दी का विरोध करते हुए रंगदारी किसी भी हाल में नहीं देने को संकल्पित व्यवसायी अपने स्तर से भी अपराधियों पर नजर रख रहे हैं. रेडीमेड दुकान पर फायरिंग करने एवं फर्नीचर व्यापारी को पीट कर जख्मी करने में शामिल अपराधियों को कुछ दुकानदार पहचानते हैं. अपराधियों का गिरोह स्थानीय है, जिसमें 15 रंगरूटों ने एक गुंडा गिरोह कायम कर लिया है. हाल के दिनों में मराठा-महेंद्र गिरोह की सक्रियता बढ़ गयी है. रेडीमेड दुकानदार संजय कुमार की दुकान पर एक माह के भीतर दो बार हमले कर चुका है.
रंगदारी नहीं देने के संकल्प के साथ कुछ दुकानदारों ने गुंडों का प्रतिकार करने की ठान ली है. इसी कड़ी में गुरुवार को पूर्वाह्न करीब दस बजे काको रोड बस स्टैंड के समीप संचालित पुस्तक भंडार के पास एनएच 110 पर अभियुक्त रवि पर व्यवसायियों की नजर पड़ गयी, जिसे दुकानदारों के अलावा वहां जुटी भीड़ ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. यह अभियुक्त सुबह से ही रेडीमेड दुकान के आसपास मंडरा रहा था. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार किया. वह नशे की हालत में था. पुलिस ने सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
छह रंगदारों पर नामजद एफआइआर : प्राचीन देवी मंदिर से उत्तर रेडीमेड दुकान पर फायरिंग करने और एक फर्नीचर व्यवसायी को पीट कर जख्मी करने के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रेडीमेड दुकानदार संजय कुमार के बयान पर छह नामजद रंगदारों एवं दस अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में मराठा महेंद्र चौधरी, रवि, दिलीप यादव समेत छह शामिल हैं. व्यवसायी ने प्राथमिकी में कहा है कि रंगदारी नहीं देने के कारण उनकी दुकान पर दो बार हमला किया गया. उक्त व्यवसायी ने घटना में शामिल सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं सुरक्षा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें