भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर सोमवार को बस से कुचल कर साइकिल सवार एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर हरी गांव के समीप हुई. मृतक 35 वर्षीय सोनू नट भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही असतपुर सतपुरा गांव निवासी छोटे लाल नट का पुत्र था. घटना के बाद भाग रहे बस को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर सराय थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप पकड़ लिया. हालांकि चालक मौके से फरार हो गया.
इधर आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही बस का चालक तेज रफ्तार के कारण संतुलन खो दिया. बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चली गयी और किनारे साइकिल लेकर खड़े सोनू को रौंद दिया. भागने के दौरान चालक ने सड़क किनारे स्थित करकटनुमा एक दुकान को भी तोड़ दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण कुछ सुनने को तैयार नहीं थे.
मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये और कबीर अंत्येष्टि योजना के लिये तीन हजार रुपये दिया गया. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया. तीन घंटों तक इस मार्ग पर लगे जाम के कारण सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे. जाम टूटने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर थाना पर ले गयी.