लापरवाही. मेहंदिया थाना क्षेत्र से मवेशी तस्करी के मामले में हुई थी गिरफ्तारी
Advertisement
पुलिस को चकमा दे बंदी फरार
लापरवाही. मेहंदिया थाना क्षेत्र से मवेशी तस्करी के मामले में हुई थी गिरफ्तारी कोर्ट में पेशी के बाद पांच आरोपितों को ले जाया जा रहा था काको जेल जहानाबाद : मवेशियों की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार पांच बंदियों में से एक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जहानाबाद जिले के काको बाजार […]
कोर्ट में पेशी के बाद पांच आरोपितों को ले जाया जा रहा था काको जेल
जहानाबाद : मवेशियों की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार पांच बंदियों में से एक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जहानाबाद जिले के काको बाजार में मंगलवार की देर शाम घटना हुई. फरार बंदी मनोज नट भोजपुर जिले के अगिआव गांव का रहनेवाला है. इस संबंध में मेहंदिया (अरवल) थाने के चौकीदार नागेश्वर पासवान के बयान पर काको थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. फरार बंदी को पकड़ने के लिए उसके कुछ संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. खबर के अनुसार मेहंदिया थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान 50 से अधिक मवेशियों के साथ पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया था. मनोज नट, मुन्न नट,
नसीरउदीन नट, सोनू नट और नंदजी मुसहर की गिरफ्तारी हुई थी. इस सिलसिले में मेहंदिया थाने में कांड संख्या 9/17 दर्ज कर गिरफ्तार उक्त पांचों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया था. कोर्ट के आदेश पर पांचों को काको स्थित मंडल कारा में देर शाम ले जाया जा रहा था. बताया गया है कि काको बाजार में पहुंचने के बाद बंदियों ने चाय-नाश्ता करने और कुछ सामान खरीदने की बात कही. चाय-नाश्ता करने के क्रम में ही मौका पाकर और पुलिस को चकमा देकर बंदी मनोज नट फरार हो गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये. तत्पश्चात अन्य चार बंदियों को लेकर सुरक्षाकर्मी काको स्थित मंडल कारा पहुंचे. जेल सुपरिटेंडेंट रामचंद्र महतो ने बताया कि मंगलवार की रात 9.05 बजे चार बंदियों को प्राप्त किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement