साइबर कैफे संचालक के घर हुई वारदात
Advertisement
10 लाख के गहनों की चोरी
साइबर कैफे संचालक के घर हुई वारदात फुलवारीशरीफ : चोरों ने फुलवारीशरीफ थाने के उफरपुरा गांव में साइबर कैफे संचालक के घर से दस लाख के गहने समेत हजारों नकद लेकर चोर फरार हो गये. जब पूरा परिवार रात में सो रहा था, तो चोरों ने स्प्रे छिड़क कर बेहोश कर दिया और आराम से […]
फुलवारीशरीफ : चोरों ने फुलवारीशरीफ थाने के उफरपुरा गांव में साइबर कैफे संचालक के घर से दस लाख के गहने समेत हजारों नकद लेकर चोर फरार हो गये. जब पूरा परिवार रात में सो रहा था, तो चोरों ने स्प्रे छिड़क कर बेहोश कर दिया और आराम से पूजा घर में रखी चाबी ले ली और अलमारी खोल कर गहने और नकद उड़ा लिये. चोरी की वारदात मंगलवार की देर रात हुई.
इस संबंध में साइबर कैफे के संचालक नवल कुमार ने बताया कि चोर बगल में स्थित नीम के पेड़ के सहारे छत से होते हुए नीचे आ गये. वे लोग जिस रूम में सो रहे थे उसे चोरों ने बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद स्प्रे मार कार सभी लोगों को बेहोश कर दिया. इसके बाद चोरों ने अलमारी को खोल कर करीब दस लाख के गहने समेत चालीस हजार रुपये उड़ा लिये. बुधवार की सुबह उनकी बहन उठी, तो देखा कि सारे सामान बिखरे पड़े हैं. अलमारी में रखे गहने व नकदी गायब हैं. इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement