छपरा (सारण) : शहर के साहेबगंज बुटनबाड़ी मुहल्ले में मंगलवार की देर रात भूमि विवाद में अपराधियों ने बरतन कारोबारी पिता-पुत्र को गोलियों से भून डाला. घायल दोनोें पिता-पुत्र को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल बेटे को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि भोला प्रसाद अपने पुत्र धीरज कुमार के साथ घर जा रहे थे. घर के पास पहुंचते ही अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और फरार हो गये. गोली की आवाज सुन कर घर वाले व आसपास के लोग वहां पहुंच गये. परिजन दोनों को सदर अस्पताल गये गये, जहां पिता को मृत घोषित कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल बेटे को पटना के पीएमसीएच में भरती कराया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है.