जहानाबाद : एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर रविवार की रात जिले के थाना और ओपी क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने और फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए चलाये गये एस ड्राइव में दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने का एक आरोपित और गैर जमानतीय वारंटी समेत 23 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. प्राप्त खबर के अनुसार नगर थाना क्षेत्र से तीन, मखदुमपुर से एक, शकुराबाद से चार, हुलासगंज से एक,
परसविगहा से एक, काको से चार, भेलावर ओपी क्षेत्र से तीन, ओकरी से दो, कल्पा से तीन और कड़ौना ओपी क्षेत्र से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया. हुलासगंज थाना क्षेत्र के खुदौरी गांव से एक गैर जमानतीय वारंटी की गिरफ्तारी हुई है, जबकि कड़ौना ओपी क्षेत्र के गुड़ियारीपर गांव के निवासी फुलेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि पिछले वर्ष एक महिला की हत्या हुई थी. इस मामले में दहेज हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें मृत महिला के पति फुलेंद्र कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. वह फरार चल रहा था. विशेष छापेमारी अभियान के दौरान गांव में ठहरे रहने की गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.