13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरादाबाद के ठेकेदार की गोली मार कर हत्या

मोदनगंज/जहानाबाद :तेल्हाड़ा से भोज खाकर लौट रहे मुरादाबाद (युपी) के ठेकेदार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक फ्यूम खान चिमनी भट्ठा बनाने का ठेकेदार था. विगत एक माह से वह अपने रिश्तेदार के घर बीबीपुर गांव आया हुआ था. घटना मंगलवार की रात करीब दस बजे जहानाबाद-एकंगर सराय सड़क मार्ग पर घोसी […]

मोदनगंज/जहानाबाद :तेल्हाड़ा से भोज खाकर लौट रहे मुरादाबाद (युपी) के ठेकेदार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक फ्यूम खान चिमनी भट्ठा बनाने का ठेकेदार था.
विगत एक माह से वह अपने रिश्तेदार के घर बीबीपुर गांव आया हुआ था. घटना मंगलवार की रात करीब दस बजे जहानाबाद-एकंगर सराय सड़क मार्ग पर घोसी थाना क्षेत्र के धामापुर गांव के समीप हुई. मृतक अपने भाई मो शमशेर के साथ मोटरसाइकिल संख्या बीआर 01 बीटी 8469 पर सवार होकर तेलहाड़ा से चला था.
धामापुर से थोड़ा पहले सड़क लूटेरों ने रस्सी बांधकर पहले सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर दिया फिर दोनो की तलाशी ली. इस दौरान लूटेरों का फ्यूम ने विरोध किया तब हथियारबंद लूटेरों ने उसे गोली मारकर भाग निकले. घटनास्थल पर ही तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गयी. वहीं मृतक के साथ रहा शमशेर सड़क से गुजरने वाले राहगीरों से मदद मांगी.
करीब घंटे भर बाद रास्ते से गुजर रहे लोजपा जिलाध्यक्ष की नजर मृत युवक पर पड़ी और संवेदना दिखाते हुए गाड़ी रोक दी. घटना की सूचना घोसी थानाध्यक्ष को दिया. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात मे जुटी है. शमशेर पटना सिटी का निवासी है जो अपने ससुराल बीबीपुर आया हुआ था और मृत रिश्तेदार के साथ दावत खाकर लौट रहा था. शमशेर ने बताया कि लूटेरे एक मोबाइल भी लूट कर साथ लेते गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें