थानाध्यक्ष पर हमले के अभियुक्तों के विरुद्ध तेज हुई कार्रवाई
Advertisement
पुलिस ने कोर्ट में दिया आवेदन
थानाध्यक्ष पर हमले के अभियुक्तों के विरुद्ध तेज हुई कार्रवाई पुलिस पर हमला करने में शामिल छह नामजद अभियुक्त हैं फरार जहानाबाद : काको थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पर हमला कर उन्हें घायल किये जाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. इस मामले के अभियुक्तों को पकड़ने के लिए मंगलवार को नगर […]
पुलिस पर हमला करने में शामिल छह नामजद अभियुक्त हैं फरार
जहानाबाद : काको थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पर हमला कर उन्हें घायल किये जाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. इस मामले के अभियुक्तों को पकड़ने के लिए मंगलवार को नगर थाने की पुलिस के द्वारा मलहचक सहित कुछ संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गयी लेकिन अभियुक्त फरार पाये गये. इधर फरार अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है. इस आलोक में नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आवेदन दिया है. कोर्ट के द्वारा आदेश मिलते ही अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क की जायेगी. नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमला करने में शामिल छह नामजद अभियुक्त फरार हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बतादें कि शहर के मलहचक मुहल्ला आर्यपथ में संचालित एक फास्ट फूड की दुकान में और सड़क पर काको थानाध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया गया था. पुलिस बाइक लूटकांड के आरोपित को पकड़ने गयी थी. हमले के सिलसिले में नगर थाने में 15 नामजद और पचास साठ अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है, जिसमें तीन महिलाएं सहित नौ नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एसपी आदित्य कुमार ने हमले की घटना को गंभीरता से लिया था और कहा था कि घटना में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. फरार रहने की स्थिति में उसकी संपत्ति कुर्क की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement